लिंग Worksheets for Class 4

ऐसे शब्द जिससे किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के स्त्रीलिंग या पुर्लिंग होने का पता चलता है उन्हें हम लिंग कहते हैं।

लिंग की परिभाषा से अधिक महत्व कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है तथा कौन सा शब्द पुर्लिंग है इसका होता है। परीक्षा में प्रश्न भी अधिकतर इसी आधार पर होते हैं।

वर्कशीट में परिभाषा के साथ साथ लिंग के अलग-अलग परिवर्तन तथा सरलता से पहचानने के तरीके भी स्पष्ट रूप से दिए गए हैं। कक्षा 4 के विद्यार्थी को लिंग के इतने सारे स्वरूप याद करने में कठिनाई होती है इसीलिए कक्षा 4 की वर्कशीट में विद्यार्थी कैसे सभी नियमों तथा बदलावों को आसानी से याद कर सके इस पर जोर दिया गया है।

लिंग की वर्कशीट में स्पष्ट रूप से उन शब्दों को अलग से लिखा गया है जो सदैव स्त्रीलिंग अथवा सदैव पुर्लिंग होते हैं। इसके अलावा कैसे शब्दों को स्त्रीलिंग से पुर्लिंग में परिवर्तित किया जाए उसके भी कुछ आसान नियम सरल भाषा में बताए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को हर शब्द रटना ना पड़े तथा उनको आसानी से याद रखा जा सके।

वर्कशीट में वह सभी नियम दिए गए हैं जिससे लिंग को कैसे आसानी से समझा जा सकता है तथा बिना अधिक याद किए सभी प्रश्न आसानी से हल किए जा सकते हैं।