तत्सम और तद्भव शब्द Worksheets for Class 5

यह तो हम सभी जानते हैं कि तत्सम शब्द ऐसे शब्द हैं जो सीधा संस्कृत से आए हैं और वैसे ही प्रयोग हो रहे हैं। परंतु कठिन होता है उन शब्दों को पहचानना तथा याद रखना।

किताबों में बहुत सारे शब्द दिए होते हैं परंतु इतने सारे शब्द याद रख पाना हमारे लिए असंभव है। इसके अलावा कई बार हमें तद्भव तथा तत्सम शब्दों को पहचानने में बड़ी कठिनाई होती है। संस्कृत भाषा से आए हुए अनेकों शब्द हैं और उन्हें याद रखना सरल नहीं है।

कक्षा 5 की वर्कशीट में कैसे हम इन शब्दों को सरलता से तद्भव शब्दों से अलग कर सकते हैं तथा आसानी से तत्सम शब्दों को पहचान सकते हैं इसे सरल भाषा में समझाया गया है। वर्कशीट में बताया गया है कि कैसे बिना अधिक याद किए हम कुछ आसान नियमों द्वारा इन शब्दों को याद रख सकते हैं। तथा परीक्षा में आसानी से हर प्रश्न में इन शब्दों को पहचान सकते हैं।

वर्कशीट में कक्षा पांच का विद्यार्थी किस प्रकार सहजता महसूस करें उसे ध्यान में रखकर बहुत ही आसान भाषा में सभी नियम लिखे हैं। वर्कशीट में वह सभी शब्द सम्मिलित किए गए हैं जिनकी परीक्षा में आने की संभावना अधिक रहती है। यह वर्कशीट्स हर उस विद्यार्थी के लिए एक वरदान है, जिसे ज्यादा याद करने में सहजता महसूस नहीं होती है।