Learn Class 8 Hindi - क्रिया

क्रिया Sample Questions for Class 8

Question 1

जितवाना क्रिया प्रेरणार्थक क्रिया का कौन सा रूप है ?
A. प्रथम प्रेरणार्थक
B. द्वितीय प्रेरणार्थक
C. तृतीय प्रेरणार्थक
D. इनमें से कोई नहीं

Question 2

मैं अभी सोकर उठा हूं इस वाक्य में सोकर है ?
A. सकर्मक क्रिया
B. द्विकर्मक क्रिया
C. नाम – धातु किया
D. पूर्व कालिक क्रिया

Question 3

निम्न में पूर्वकालीक क्रिया का उदाहरण है-
A. हम पिछले साल जयपुर गये
B. हमने पिछले साल दिपावली धुम-धाम से मनाई।
C. मैं कपड़े धो कर खेलने गया
D. कल में गांव गया।

Question 4

8- श्याम के जाते ही वह चिल्लाने लगा। इस वाक्य में ‘जाते ही ‘किया है
A. पूर्वकालिक
B. तात्कालिक
C. उक्त दोनों
D. सकर्मक

Question 5

काल के आधार पर क्रिया के भेद होते हैं -
A. 2
B. 3
C. 4
D. 5