Hindi Olympiad Questions for Class 5

Hindi Olympiad is the one, which helps the students to create a strong base in the Hindi language. Students have the opportunity to test themselves in the Hindi language. Hindi Olympiad Questions for Class 5 will give the students an understanding of the assessment, and this is how they will have the option to clear out the test with no issue. Before the exam, students can do a quick recap by studying independently and scoring high in the Hindi Olympiad class 5.

To check out the important dates and other notifications, students can go to the official site. Apart from this, students can download the PDF version of Hindi Olympiad Questions for Class 5 through this site and study thoroughly.

Benefits of Hindi Olympiad Questions for Class 5

  1. Students can get a stronghold in the Hindi language.
  2. These Olympiad questions help the students to compete in the national and state level exams.
  3. These Questions give an overview of the upcoming Olympiad exam to the students.

As Hindi is our Mother language, it has its own importance. Students can catch up to this language to a great extent and score well in this exam.

Syllabus for Hindi Olympiad Exams

These are the chapters covered in most of the Hindi Olympiad Exams.

पर्यायवाची शब्द

जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

कुछ पर्यायवाची शब्द यहाँ दिए जा रहे है –

Read More    Download Worksheets

विलोम शब्द / विपरीतार्थक

विलोम शब्द वह शब्द है जिसका अर्थ दिए हुए शब्द के एकदम विपरीत या उल्टा होता है जैसे - 'प्यार - घृणा', 'आदमी - औरत' । कुछ शब्दों के एक से ज्यादा विलोम शब्द हो सकते हैं ।

कुछ विलोम शब्दों के उदाहरण नीचे दिए जा रहे है –

Read More    Download Worksheets

तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम ऐसे शब्द हैं जिनको संस्कृत से बिना कोई रूप बदले ले लिया गया है। हिन्दी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू कन्नड, मलयालम आदि में बहुत से शब्द संस्कृत से सीधे ले लिए गये हैं क्योंकि ये सभी भाषाएँ संस्कृत से ही जन्मी हैं।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं।

Read More    Download Worksheets

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द / वाक्यांश के लिए एक शब्द

हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है।

यहाँ पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द for class 5 या वाक्यांशों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे है

Read More    Download Worksheets

लिंग

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।

उदाहरण: माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी, दादा, दादी, बकरा, बकरी |

Read More    Download Worksheets

मुहावरे

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं।

कुछ प्रचलित मुहावरे

Read More    Download Worksheets

श्रुतिसम – भिन्नार्थक / समोच्चरित शब्द

जो शब्द सुनने और उच्चारण करने में समान प्रतीत हों, किन्तु उनके अर्थ भिन्न -भिन्न हों, वे श्रुतिसमभिन्नार्थक / समत्रुत-भिन्नार्थक / समोच्चरित शब्द कहलाते हैं।

The words with different meanings which are pronounced in the same way but are spelled differently is called shrutisam bhinnarthak shabd in hindi or hompophones in english.

Read More    Download Worksheets

वचन

शब्द के जिस रूप से उसके एक अथवा अनेक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं।

हिन्दी में वचन दो होते हैं-

Read More    Download Worksheets

गिनती- 1 से 100 तक (Counting 1 - 100 in Hindi)

हिंदी में गिनती 1-100

Read More    Download Worksheets

अँगरेज़ी - हिंदी शब्दावली (English to Hindi words)

अँगरेज़ी से हिंदी शब्दावली

Read More    Download Worksheets

महीनों के अँगरेज़ी -हिंदी नाम (English Months in Hindi)

Read More    Download Worksheets

Free Sample Questions for

Question 1

इनमे से कौन सा शब्द 'उदय' का विलोम शब्द है।
A. श्याम
B. दूषित
C. अस्त
D. नकद

Question 2

इनमे से कौन सा शब्द 'क्रोध' का विलोम शब्द है।
A. पराजय
B. क्षमा
C. निष्पक्ष
D. प्रकाश

Question 3

इनमे से कौन सा शब्द 'पत्ता' का तत्सम शब्द है ।
A. निद्रा
B. आम्र
C. कुपुत्र
D. पत्र

Question 4

इनमे से कौन सा शब्द 'तरल' का विलोम शब्द है।
A. अनुत्तीर्ण
B. ठोस
C. भविष्य
D. विष

Question 5

इनमे से कौन सा शब्द 'घी' का तत्सम शब्द है ।
A. लौह
B. नयन
C. काक
D. घृत

Question 6

इनमे से कौन सा शब्द 'कपूत' का तत्सम शब्द है ।
A. आश्चर्य
B. लौह
C. मुख
D. कुपुत्र

Question 7

इनमे से कौन सा शब्द 'युवा' का विलोम शब्द है।
A. अस्त
B. निष्पक्ष
C. वृद्ध
D. असमान

Question 8

इनमे से कौन सा शब्द 'भविष्य' का विलोम शब्द है ।
A. बलवान
B. सचेत
C. ज्ञान
D. भूत

Question 9

इनमे से कौन सा शब्द 'उत्तरी' का विलोम शब्द है।
A. ठोस
B. दाता
C. दण्ड
D. दक्षिणी

Question 10

इनमे से कौन सा शब्द 'नाच' का तत्सम शब्द है ।
A. उलूक
B. नृत्य
C. दीपावली
D. घृत