Hindi Olympiad Questions for Class 4

Hindi is one of the main subjects that goes under the students' curriculum that is trailed by the CBSE Schools. Hindi Olympiad Questions for Class 4 will help the students in getting a decent understanding of the subject. Students get a great deal of help by studying these Hindi Olympiad questions for class 4, and the students will be able to be proficient and find the insight of Hindi Olympiad class 4.

After studying through its practice material, the aspirants will be able to score well in the Hindi Olympiad exam. Therefore, it's no doubt a golden chance for the students to revise such Hindi Olympiad questions altogether, and you can download the Hindi Olympiad Questions PDF as well.

Benefits of Hindi Olympiad Questions for Class 4

  1. Students will have the option to create a strong base in the Hindi language.
  2. Students can prepare for the state-level board syllabus by considering these exams.
  3. These questions will set up the possibility for other competitive exams as well.

If you study through these sample papers and prepare for your Hindi Olympiad, we are sure that this will help you develop your conceptual knowledge in the Hindi Language.

Syllabus for Hindi Olympiad Exams

These are the chapters covered in most of the Hindi Olympiad Exams.

संज्ञा

जिस शब्द से किसी वस्तु-things(कंगी ,चश्मा), व्यक्ति-person(सचिन ,अमिताभ ,मीरा ,अकबर ), स्थान-place (दिल्ली ,चोर बजार ,सूरत ,भारत ) , अवस्था-age (बचपन ,बुढ़ापा ) , गुण-quality (मोटापा ,सुंदरता ,मिठास ) या भाव-emotion (हँसी ,दया ) आदि के नाम का बोध होता है उसे संज्ञा (noun) कहते है ।

संज्ञा के तीन भेद(type) है :-

Read More    Download Worksheets

वाक्यों के भेद

आज हम वाक्य और वाक्य के भेद (Vakya in Hindi) के अंतर्गत इन सभी विषयों के बारे में आपको बताएंगे – वाक्य की परिभाषा, वाक्य के अंग – उद्देश्य, विधेय, वाक्य के भेद – अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद और रचना के आधार पर वाक्य के भेद

शब्दों का सार्थक समूह, जो कि व्यवस्थित क्रम में हो तथा वक्ता के आश्य को स्पष्ट करता हो वाक्य कहलाता है।

Read More    Download Worksheets

लिंग

हिन्दी भाषा में संज्ञा शब्दों के लिंग का प्रभाव उनके विशेषणों तथा क्रियाओं पर पड़ता है। इस दृष्टि से भाषा के शुद्ध प्रयोग के लिए संज्ञा शब्दों के लिंग-ज्ञान अत्यावश्यक हैं। ‘लिंग’ का शाब्दिक अर्थ प्रतीक या चिहून अथवा निशान होता है। संज्ञाओं के जिस रूप से उसकी पुरुष जाति या स्त्री जाति का पता चलता है, उसे ही ‘लिंग’ कहा जाता है ।

जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति (पुरुष जाति या स्त्री जाति) का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं। जैसे – लड़का-लड़की, आदमी-औरत आदि

Read More    Download Worksheets

वचन

शब्द के जिस रूप से एक या एक से अधिक का बोध होता है, उसे हिन्दी व्याकरण में 'वचन' कहते है ।

दूसरे शब्दों में- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है ।

Read More    Download Worksheets

असंगत व समान अर्थ वाले शब्द

जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

कुछ पर्यायवाची शब्द यहाँ दिए जा रहे हैं –

Read More    Download Worksheets

विरुद्धार्थी शब्द

जो शब्द एक-दूसरे का विपरीत या उल्टा अर्थ बताते हैं, उन्हें ‘विलोम शब्द‘ या ‘विपरितार्थक शब्द‘ कहते हैं |

जैसे अंधकार का विलोम शब्द है प्रकाश, अमृत का विलोम शब्द है विष, अज्ञानी का विलोम शब्द है ज्ञानी, इत्यादि |

Read More    Download Worksheets

एक शब्द

हिंदी भाषा में वाक्यांश के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। वाक्यांश के लिए एक शब्द प्रयोग करने से भाषा में स्पष्टता तथा संक्षिप्तता आ जाती है | इस प्रक्रिया के द्वारा कम समय में अधिक भाव व्यक्त किए जा सकते हैं | यहां पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं |

उदहारण:

Read More    Download Worksheets

सर्वनाम

सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें ‘सर्वनाम’ कहते हैं। “राजीव देर से घर पहुंचा, क्योंकि उसकी ट्रेन देर से चली थी।” इस वाक्य में ‘उसकी’ का प्रयोग ‘राजीव’ के लिए हुआ है, अतः ‘उसकी’ शब्द सर्वनाम कहा जाएगा। हिन्दी में सर्वनामों की संख्या 11 हैं, जो निम्न हैं-

मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या।

Read More    Download Worksheets

मुहावरे

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपना साधारण अर्थ छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करे, उसे मुहावरा कहते हैं | मुहावरे एक उदाहरण की तरह होती हैं जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी सहजता के साथ दूसरों को समझा सकते हैं| आइये कुछ मुहावरे पढ़ते हैं और उनका अर्थ समझते हैं –

उदहारण:

Read More    Download Worksheets

वाक्य शुद्धि

वाक्य भाषा की अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई होता है। अतएव, लिखने या बोलने के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे द्वारा जो कुछ लिखा या कहा जाए, वह बिल्कुल स्पष्ट सार्थक और व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध हो। वाक्यों के विभिन्न अंग यथास्थान होना चाहिए। साथ ही विराम-चिह्नों का भी उचित जगहों पर प्रयोग होना चाहिए।

वाक्य-रचना में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की अशुद्धियाँ हो सकती है। इन्हीं को आधार बनाकर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

Read More    Download Worksheets

उपसर्ग और प्रत्यय

उपसर्ग और प्रत्यय (Upsarg aur Pratyay) के अंतर्गत हम उपसर्ग, उपसर्ग के प्रकार – संस्कृत के उपसर्ग, हिंदी के उपसर्ग, उर्दू – फारसी के उपसर्ग, संस्कृत अव्यय (उपसर्गों के रूप में) और प्रत्यय, प्रत्यय के भेद – कृत् प्रत्यय, तद्धित प्रत्यय

उपसर्ग ( Upsarg )

Read More    Download Worksheets

अपठित गद्यांश

अपठित का शाब्दिक अर्थ है – जो पढ़ा नहीं गया – जो पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ नहीं है और जो अचानक ही पढ़ने के लिए दिया गया हो। इसमें गद्यांश से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने को कहा जाता है। इस प्रकार इस विषय में यह अपेक्षा की जाती है कि पाठक द्वारा दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर उसी अनुच्छेद के आधार पर संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करें। प्रश्नों के उत्तर पाठक को अपनी भाषा शैली में देने होते है।

अपठित गद्यांश (Hindi Apathit Gadyansh) के द्वारा पाठक की व्यक्तिगत योग्यता और अभिव्यक्ति की क्षमता का आकलन किया जाता है। अपठित का कोई क्षेत्र विशेष नहीं होता। विज्ञान कला साहित्य नागरिक शास्त्र या किसी भी विषय के उत्तर देने से मानसिक स्तर बढ़ता है और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाता है।

Read More    Download Worksheets

Free Sample Questions for

Question 1

'भ्रातृ' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. मां
B. बन्दर
C. भाई
D. आग

Question 2

'गौ' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. खीर
B. आग
C. उल्लू
D. गाय

Question 3

'अग्नि' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. कबूतर
B. बन्दर
C. आग
D. कान

Question 4

'माता' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. कौआ
B. मां
C. बन्दर
D. खीर

Question 5

'चंद्र' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. बन्दर
B. कबूतर
C. चाँद
D. उल्लू

Question 6

'सर्प' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. बहिन
B. आग
C. साँप
D. कौआ

Question 7

'कपोत' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. खीर
B. आम
C. कबूतर
D. उल्लू

Question 8

'दुग्ध' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. साँप
B. कान
C. दूध
D. चाँद

Question 9

'वानर' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. भाई
B. बन्दर
C. मोर
D. रात

Question 10

'काक' का तद्भव शब्द बताईये ।
A. दही
B. कौआ
C. रात
D. सूरज