हिंदी भाषा में वाक्यांश के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। वाक्यांश के लिए एक शब्द प्रयोग करने से भाषा में स्पष्टता तथा संक्षिप्तता आ जाती है | इस प्रक्रिया के द्वारा कम समय में अधिक भाव व्यक्त किए जा सकते हैं | यहां पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं |
एक शब्द Sample Questions for Class 4
Question 1
'अपनेदेश से संबंध रखने वाला' का एक शब्द बताईये ।
A. ईमानदार
B. वक्ता
C. स्वदेशी
D. चिकित्सक
Question 2
'शिक्षादेने वाला' का एक शब्द बताईये ।
A. चिकित्सक
B. पर्यटक
C. बढ़ई
D. शिक्षक
Question 3
'देखने (दर्शन) करने वाले लोग' का एक शब्द बताईये ।
A. साहसी
B. निम्नलिखित
C. श्रोता
D. दर्शक
Question 4
'निडर' शब्द का अर्थ बताईये ।
A. दूसरेदेश से संबंध रखने वाला
B. जिसकेअंदर साहस हो
C. साथपढ़ने वाला
D. किसीसे भी न डरने वाला
Question 5
'जिसके मन मे दया हो' का एक शब्द बताईये ।
A. पर्यटक
B. ईमानदार
C. दयालु
D. विदेशी