Learn Class 4 Hindi - संज्ञा

जिस शब्द से किसी वस्तु-things(कंगी ,चश्मा), व्यक्ति-person(सचिन ,अमिताभ ,मीरा ,अकबर ), स्थान-place (दिल्ली ,चोर बजार ,सूरत ,भारत ) , अवस्था-age (बचपन ,बुढ़ापा ) , गुण-quality (मोटापा ,सुंदरता ,मिठास ) या भाव-emotion (हँसी ,दया ) आदि के नाम का बोध होता है उसे संज्ञा (noun) कहते है ।

संज्ञा के तीन भेद(type) है :-

१) व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper noun)

किसी विशेष वस्तु ,व्यक्ति,स्थान आदि का बोध करानेवाली संज्ञा को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है ।

उदाहरण :-

  • व्यक्तिओ के नाम – सचिन ,अमिताभ ,मीरा ,अकबर
  • स्थान – नेपाल ,भारत ,दिल्ली ,उदयपुर
  • पुस्तक(ग्रंथ ) के नाम – रामायण ,भगवद गीता ,कुरान
  • नदीओ के नाम – गंगा ,यमुना ,सरस्वती
  • पर्वतो के नाम – हिमालय ,माउन्ट एवरेस्ट

२) जातिवाचक संज्ञा (common noun)

किसी जाति , वर्ग या समूह का बोध करानेवाली संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा कहते है ।

जैसे :- पर्वत ,नदी ,पुस्तक ,पेड़ ,प्राणी ,नगर ,हाथी ,स्त्री ,सड़क ,पुरुष ,बालक ,तोता ,बगीचा , पतंग ,माता ,भाई ,दोस्त

समूहवाचक संज्ञा (collective noun)

जिस संज्ञा शब्द से किसी भी समूह का बोध होता है ,उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है ।

जैसे :- सेना ,कक्षा ,मंडली ,सभा

द्रव्यवाचक संज्ञा

जिस संज्ञा से किसी ठोस(solid) या तरल(liquid) पदार्थ का बोध हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है ।

जैसे :- गेहूँ ,चना ,पत्थर ,दूध ,पीतल ,पानी,तेल,घी ,अन्न,फल ,सोना ,चांदी

३) भाववाचक संज्ञा (abstract noun)

किसी के गुण ,दोष ,अवस्था आदि के बोध करानेवाली संज्ञा को भाववाचक संज्ञा कहते है ।

उदाहरण :-

  • गुण – सुंदरता ,सादगी ,मिठास ,चतुराई ,ईमानदारी ,मनुष्यता
  • दोष – चोरी ,बेईमानी ,गंदगी ,दुष्टता ,क्रोधी
  • भाव – हँसी ,प्रेम ,क्षमा ,ममता ,दया ,दानवता ,अपनापन ,निजता
  • अवस्था – यौवन ,बचपन ,जन्म ,मृत्यु ,बुढ़ापा ,तरुणाई

Learning Videos for 4th Grade Hindi - संज्ञा

संज्ञा Sample Questions for Class 4

Question 1

गाय घास खाती है (गाय ) इसमें कोनसी संज्ञा है ?
A. जातिवाचक
B. व्यक्ति वाचक
C. भाव वाचक
D. C और् A

Question 2

ताजमहल आगरा मे है । वाक्य में से व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द को छांटकर लिखिए ?
A. ताजमहल
B. आगरा
C. है
D. मे

Question 3

बालिका अपने भाई के साथ खेल रही है । वाक्य में से जातिवाचक संज्ञा शब्द को छांटकर लिखिए ?
A. भाई
B. खेल
C. के साथ
D. बालिका

Question 4

बच्चे खिलोनों से खेल रहे है ।वाक्य में से जातिवाचक संज्ञा शब्द को छांटकर लिखिए ?
A. बच्चे
B. बच्चे, खिलोनों
C. खेल
D. रहे है

Question 5

लड़का पुस्तक पढ़ता है ( लड़का ) इस शब्द ने कोनसी संज्ञा है ?
A. भाववाचक
B. व्यक्तिवाचक
C. जातिवाचक
D. A और B दोनो