Learn Class 4 Hindi - मुहावरे

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपना साधारण अर्थ छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करे, उसे मुहावरा कहते हैं | मुहावरे एक उदाहरण की तरह होती हैं जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी सहजता के साथ दूसरों को समझा सकते हैं| आइये कुछ मुहावरे पढ़ते हैं और उनका अर्थ समझते हैं –

उदहारण:

  1. पगड़ी उछालना = अपमानित करना
    वाक्य में प्रयोग: तुमने कल सबके सामने मेरी पगडी उछाली है |
  2. अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारना = खुद को जानबूझकर किसी मुसीबत में डालना
    वाक्य में प्रयोग: उससे तकरार कर तुमने अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
  3. अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना = स्वयं अपनी प्रशंसा करना
    वाक्य में प्रयोग: ममता अपने स्वादिष्ट व्यंजनों का बखान करती अपने ही मुँह मियाँ मिट्ठू बन रही थी।
  4. पाँव उखड़ जाना = स्थिर न रह पाना
    वाक्य में प्रयोग: आँसू गैस छोड़े जाने पर आंदोलनकारियों के पाँव उखड़ गए
  5. आँख का काँटा होना = शत्रु होना
    वाक्य में प्रयोग: समर्थ आजकल रवि के लिए आँखों का काँटा हो गया है |
  6. आँख का तारा = बहुत प्यारा
    वाक्य में प्रयोग: रोहन मेरी आँखों का तारा है |
  7. पारा उतरना = क्रोध शांत होना
    वाक्य में प्रयोग: जब कमल ने रोहन से माफ़ी माँगी तब उसका पारा उतर गया |
  8. आँखों में धूल झोंकना = धोखा देना
    वाक्य में प्रयोग: अजीत अपने मित्र के आँखों मे धूल झोंक रहा है।
  9. आकाश पाताल एक करना = खूब परिश्रम करना
    वाक्य में प्रयोग: अजय ने नौकरी पाने के लिए आकाश पाताल एक कर दिया है |
  10. पानी – पानी हो जाना = अत्यंत लज्जित होना
    वाक्य में प्रयोग: जुआ खेलते हुए अचानक अपने पिता द्वारा देख लिये जाने पर दिनेश पानी पानी हो गया |
  11. आग में घी डालना = झगड़ा बढ़ाना
    वाक्य में प्रयोग: हमें उन लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए जो आग में घी डालते हैं |
  12. आस्तीन का साँप = मित्र के रूप में शत्रु
    वाक्य में प्रयोग: जितेंद्र पर कभी भरोसा मत करना, वह तो आस्तीन का साँप है |
  13. फूँक – फूँक कर कदम रखना = बड़ी सावधानी से काम करना
    वाक्य में प्रयोग: व्यापार में फूँक – फूँक कर कदम रखना चाहिए |
  14. उल्लू सीधा करना = काम निकालना
    वाक्य में प्रयोग: नेताजी की खुशामद करके आखिर महेश ने अपना उल्लू सीधा कर ही लिया |
  15. कलेजा मुँह को आना = घबराना
    वाक्य में प्रयोग: उसकी विपत्ति की कहानी सुनकर कलेजा मुँह को आ जाता है |
  16. फूले न समाना = बहुत प्रसन्न होना
    वाक्य में प्रयोग: परीक्षा में अव्वल आने पर संजना फूला न समाई |
  17. कान पर जूं न रेंगना = कुछ भी ध्यान न देना
    वाक्य में प्रयोग: मैं इतनी देर से तुम्हें समझा रहा हूँ, लेकिन तुम्हारे कान पर जू तक नहीं रेंगती |
  18. कान भरना = किसी के विरुद्ध कोई बात कहना
    वाक्य में प्रयोग: एक दुसरे के कान भरना अच्छी बात नहीं है।
  19. बाग – बाग होना = बहुत प्रसन्न होना
    वाक्य में प्रयोग: नौकरी मिलने पर संगीता बाग – बाग हो गयी |
  20. घुटना टेक देना = हार मान लेना
    वाक्य में प्रयोग: युद्ध में पाकिस्तान ने आख़िरकर भारत के सामने घुटने टेक दिए |

Learning Videos for 4th Grade Hindi - मुहावरे

मुहावरे Sample Questions for Class 4

Question 1

'आसमान सिर पर उठा लेना' का अर्थ बताईये ।
A. अच्छीतरह याद रखना
B. बहुतशोर करना
C. व्यर्थमें हँसना
D. हिम्मतहारना

Question 2

'घी के दिए जलाना' का अर्थ बताईये ।
A. कायरबनना / स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना
B. खानेको जी करना / इच्छा होना / जी ललचाना
C. तंगआना
D. बहुतखुश होना/खुशियाँ मनाना

Question 3

'मन हारना' का अर्थ बताईये ।
A. स्वयंअपनी प्रशंसा करना
B. हिम्मतहारना
C. खुशामदकरना
D. व्यर्थमें हँसना

Question 4

'अंधे की लकड़ी या लाठी' का अर्थ बताईये ।
A. बुरी तरह हराना
B. आरम्भ करना
C. बहुत तंग करना / बहुत दुखी करना
D. एक मात्र सहारा

Question 5

'हवा से बातें करना' का अर्थ बताईये ।
A. अतिसरल कार्य
B. नकरने के लिए बहाना करना / टालमटोल करना
C. चुगलीकरना
D. बहुततेज दौड़ना