कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपना साधारण अर्थ छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करे, उसे मुहावरा कहते हैं | मुहावरे एक उदाहरण की तरह होती हैं जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी सहजता के साथ दूसरों को समझा सकते हैं| आइये कुछ मुहावरे पढ़ते हैं और उनका अर्थ समझते हैं –
मुहावरे Sample Questions for Class 4
Question 1
'दाँत खट्टे करना' का अर्थ बताईये ।
A. खूब परिश्रम करना
B. एक मात्र सहारा
C. बुरी तरह हराना
D. भाग खड़ा होना / भाग जाना / पीछे हटना
Question 2
'चूड़ियां पहनना' का अर्थ बताईये ।
A. स्वयंअपनी प्रशंसा करना
B. कायरबनना / स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना
C. आश्चर्यचकित होना
D. बहुतशोर करना
Question 3
'हवा से बातें करना' का अर्थ बताईये ।
A. अतिसरल कार्य
B. नकरने के लिए बहाना करना / टालमटोल करना
C. चुगलीकरना
D. बहुततेज दौड़ना
Question 4
'आँख लगना' का अर्थ बताईये ।
A. आश्चर्यचकित होना
B. नींदआना / सो जाना
C. भागखड़ा होना / भाग जाना / पीछे हटना
D. तंगआना
Question 5
'खोपड़ी भिनभिनाना' का अर्थ बताईये ।
A. कायरबनना / स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना
B. तंगआना
C. टालमटोलकरना / बहाने बनना
D. खुशामदकरना