Learn Class 5 Hindi - विलोम शब्द / विपरीतार्थक

विलोम शब्द वह शब्द है जिसका अर्थ दिए हुए शब्द के एकदम विपरीत या उल्टा होता है जैसे - 'प्यार - घृणा', 'आदमी - औरत' । कुछ शब्दों के एक से ज्यादा विलोम शब्द हो सकते हैं ।

कुछ विलोम शब्दों के उदाहरण नीचे दिए जा रहे है –

Vilom shabd (Antonyms) in hindi for class 5 Examples

शब्द विलोम
अन्धकार प्रकाश
अमृत विष
आलसी उद्यमी
उदय अस्त
ईमानदार बेईमान
उत्तरी दक्षिणी
उधार नकद
उपस्थित अनुपस्थित
उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण
याचक दाता
जय पराजय
जन्म मृत्यु
जड़ चेतन
गुण दोष, अवगुण
क्रोध क्षमा
जीवन मरण
सुगंध दुर्गंध
श्वेत श्याम
विशिष्ट साधारण
यश अपयश
सज्जन दुर्जन
शांति युद्ध
सावधान लापरवाह
बलवान शक्तिहीन
तरल ठोस
ज्ञान अज्ञान
पुरस्कार दण्ड
दयालु निर्दय
भूत भविष्य
प्रथम अंतिम
सचेत मूर्च्छित
पाप पुण्य
प्रेम घृणा
पक्ष निष्पक्ष
क्रय विक्रय
निंदा स्तुति
धीर अधीर
सरस नीरस
शीत उष्ण
युवा वृद्ध
स्वतन्त्र परतन्त्र
रक्षक भक्षक
मौखिक लिखित
शुष्क आर्द्र
विशाल लघु
जीवित मृत
समान असमान
स्वच्छ दूषित

Learning Videos for 5th Grade Hindi - विलोम शब्द / विपरीतार्थक

विलोम शब्द / विपरीतार्थक Sample Questions for Class 5

Question 1

इनमे से कौन सा शब्द 'भविष्य' का विलोम शब्द है ।
A. बलवान
B. सचेत
C. ज्ञान
D. भूत

Question 2

इनमे से कौन सा शब्द 'अनुत्तीर्ण' का विलोम शब्द है ।
A. युवा
B. क्रय
C. तरल
D. उत्तीर्ण

Question 3

इनमे से कौन सा शब्द 'आर्द्र' का विलोम शब्द है ।
A. सावधान
B. स्वच्छ
C. शुष्क
D. धीर

Question 4

इनमे से कौन सा शब्द 'दाता' का विलोम शब्द है ।
A. भूत
B. ईमानदार
C. जन्म
D. याचक

Question 5

इनमे से कौन सा शब्द 'नीरस' का विलोम शब्द है ।
A. समान
B. विशाल
C. स्वच्छ
D. सरस