अव्यय-अविकारी-शब्द Worksheets for Class 6

अविकारी शब्द की परिभाषा तो हम सभी याद कर लेते हैं परंतु इनमें अंतर करना बहुत सारे विद्यार्थियों के लिए बहुत कठिन होता है। परंतु वह इसलिए क्योंकि हमें सही जानकारी नहीं होती। किताब से पढ़ कर हम परिभाषाएं तो याद कर लेते हैं परंतु उनके अंतर को कैसे पहचाना जाए यह किताबों से ज्यादा स्पष्ट रूप में समझ नहीं आ पाता। इसके लिए हमें वर्कशीट की मदद लेनी पड़ती है।

हमारी कक्षा 6 की वर्कशीट को इस तरह तैयार किया गया है जिससे हर विद्यार्थी के मन से अविकारी शब्द का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाए। वर्कशीट को दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में अविकारी शब्द तथा उनके सभी भेदों की परिभाषा दी गई है। इसके अलावा उनके भेदों में क्या अंतर है इसे भी अलग से संक्षेप में समझाया गया है। जिससे किस वाक्य में अविकारी शब्द का कौन सा रूप है यह जानना अति आसान हो जाता है।

इसके अलावा वाक्य के बीच में किस अविकारी शब्द का प्रयोग किया गया है यह पहचानने के लिए भी बहुत ही आसान ट्रिक्स बताई गई हैं। कक्षा 6 की वर्कशीट में यह भी बताया गया है कि किस भाग से परीक्षा में प्रश्न आने की संभावना ज्यादा है तथा वर्कशीट के दूसरे भाग में अभ्यास के लिए बहुत सारे प्रश्न दिए गए हैं। वर्कशीट में परीक्षा में आने वाले हर तरीके के प्रश्न सम्मिलित हैं।