विराम चिन्ह Worksheets for Class 6

हिंदी भाषा लिखने के लिए हमें कुछ चिन्हो की आवश्यकता होती है इन्हें जिन्हें विराम चिन्ह कहते हैं। कक्षा 6 के विद्यार्थी के लिए विराम चिन्ह की जानकारी अति महत्वपूर्ण है।

विराम चिन्ह एक ऐसा विषय जिसे किताब से पढ़कर समझने में अक्सर विद्यार्थियों को कठिनाई होती है ।परंतु कक्षा 6 की वर्कशीट में इसे अति व्यवस्थित ढंग से समझाया गया है। इस वर्कशीट के माध्यम से इसे आसानी से समझा जा सकता है।

वर्कशीट को दो हिस्सों में बांटा गया है

पहले हिस्से में हर चिन्ह का महत्व तथा उसे कहां प्रयोग करना है बताया गया है। कुछ चिन्हो के प्रयोग में बहुत थोड़ा अंतर होता है जिससे विद्यार्थी हमेशा कठिनाई में रहता है कि किस चिन्ह का प्रयोग करें। कक्षा 6 की वर्कशीट में उनमें अलग से अंतर बताया गया है।

वर्कशीट के दूसरे हिस्से में विराम चिन्ह के प्रयोग के आधार पर कुछ प्रश्न है जो कई तरीकों के हैं। कुछ खाली स्थान भरने के लिए तथा कुछ वाक्यों में सही चिन्ह का प्रयोग करना है ।

विराम चिन्ह की वर्कशीट हल करते समय विद्यार्थी अक्सर बहुत असमंजस की स्थिति में रहते हैं क्योंकि वह हल करने का सही तरीका नहीं समझ पाते। विराम चिन्ह की वर्कशीट हल करने के कुछ तरीके

  • वर्कशीट में दी गई जानकारी को अच्छे से समझे तथा तथ्यों को याद रखें
  • प्रश्न को ध्यान से पढ़ें तथा वाक्य को समझने का प्रयास करें
  • अंत में वाक्य की आवश्यकता के अनुरूप चिन्ह का प्रयोग करें।