क्रिया Worksheets for Class 6

वे शब्द जिनसे किसी कार्य के होने अथवा करने का पता चलता है उन्हें क्रिया कहते हैं। क्रिया की ये परिभाषा हमने बचपन से याद की है पर सही मायने में इसका मतलब समझने में बहुत सारे विद्यार्थियों को कठिनाई होती है।

क्रिया हिंदी व्याकरण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पाठ है जिसको सही से समझे बिना व्याकरण समझना कठिन होता है।

इसमें कक्षा 4 की वर्कशीट बहुत मददगार है। कक्षा 4 की वर्कशीट में क्रिया को तथा उसके सभी भेदों को सरल भाषा में परिभाषित किया गया है ।

यहां एक और विषय है जिसे समझने में भी विद्यार्थी परेशान होते हैं, वह है की क्रिया के भेदों को किन आधारों पर विभाजित किया जाता है। वर्कशीट में इन आधारों को भी बड़ी ही स्पष्टता तथा आसान भाषा में समझाया गया है।

वर्कशीट के अंत में हमने क्रिया को कितना समझा उसे जानने के लिए बहुत सारे प्रश्न अभ्यास के लिए दिए गए हैं। प्रश्न में क्रिया के भेद को पहचानने के लिए वाक्य को ध्यान से पढ़ें तथा समझे कि वह किस ओर संकेत दे रहा है उसके बाद वर्कशीट से सीखी गई परिभाषाएं तथा समझ से प्रश्न को हल करें।

वर्कशीट में लगभग परीक्षा में आने वाले सभी संभावित प्रश्न अभ्यास में दिए गए हैं तथा सभी संभावित परिभाषाएं विस्तृत रूप से कम शब्दों में आसानी से समझाई गई हैं।