Learn Class 2 Hindi - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Sample Questions for Class 2

Question 1

अभिज्ञ
A. न जाननेवाला
B. जाननेवाला
C. कम जाननेवाला
D. इनमें से कोई नहीं

Question 2

निर्गुण
A. जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B. जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युक्त हो
C. जिसमें मल न हो
D. जिसका कोई मूल न हो

Question 3

जो गणना योग्य न हो
A. गण्य
B. नगण्य
C. असंख्य
D. कोई भी नही

Question 4

दूर की सोचने वाला' के लिए एक शब्द है -
A. दूरगामी
B. दूरदर्शी
C. भविष्यवक्ता
D. सूक्ष्म दृष्टा

Question 5

वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री के लिए एक शब्द है -
A. वसुंधरा
B. माता
C. जननी
D. वीरप्रसू