Learn Class 2 Hindi - सर्वनाम

सर्वनाम Sample Questions for Class 2

Question 1

आप भला तो जग भला' इस वाक्य में सर्वनाम है
A. आप
B. भला
C. जग
D. तो

Question 2

जो मैं कहता हूं, सो करता हूं | रेखांकित शब्द सर्वनाम है
A. निजवाचक
B. निश्चय वाचक
C. संबंध वाचक
D. पुरुषवाचक

Question 3

'कल वह विद्यालय जाएगा' - इस वाक्य में सर्वनाम है
A. कल
B. वह
C. विद्यालय
D. जाना

Question 4

मैं खुद इसके विषय में सोच रहा था: रेखांकित शब्द सर्वनाम है
A. संबंध वाचक
B. प्रश्नवाचक
C. पुरुषवाचक
D. निजवाचक

Question 5

निम्न वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
A. वह स्वयं यहां नहीं आना चाहती
B. मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा
C. मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
D. आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूं