Learn Class 6 Hindi - काल और काल के भेद

काल और काल के भेद Sample Questions for Class 6

Question 1

जब कोई क्रिया हो चुकी हो तो कहलाता है
A. वर्तमान काल
B. भविष्यत काल
C. भूतकाल
D. इनमें से कोई नहीं

Question 2

मैं रोजाना छह घण्टे पढ़ता था । वाक्य मे कोनसा काल है ?
A. सामान्य भूतकाल
B. अपूर्ण भूतकाल
C. पूर्ण भूतकाल
D. आसन्न भूतकाल

Question 3

उन दिनों उसे झुझना पड़ता था काल् बताए ?
A. वर्तमान काल
B. भविष्यत काल
C. भूतकाल
D. कोई भी नही

Question 4

भूतकाल उस काल को कहते हैं, जिसमें–
A. क्रिया के बीते हुए समय में होने का पता चले।
B. क्रिया के इसी समय में होने का पता चले।
C. क्रिया के आने वाले समय में होने का पता चले।
D. उर्पयुक्त सभी

Question 5

वे सब कहाँ गए हैं । वाक्य मे कोनसा काल है ?
A. सामान्य भूतकाल
B. अपूर्ण भूतकाल
C. पूर्ण भूतकाल
D. आसन्न भूतकाल