Learn Class 6 Hindi - विराम चिन्ह

विराम-चिह्न

विराम शब्द का अर्थ है – रुकना या ठहरना।वाक्यों के बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए रुकने का संकेत करने वाले चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।

हिंदी में प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख विराम-चिह्न

  1. पूर्ण विराम ( । )

    पूर्ण विराम का उपयोग वाक्य पूरा हो जाने पर अंत में किया जाता है।

    उदाहरण - सूर्योदय हो रहा है।

  2. अल्प विराम ( , )

    जब पूर्ण विराम से कम समय के लिए रुकना पड़े तब अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है।

    उदाहरण - मीना,रोहन तथा शीला घूमने गए।

  3. अर्ध विराम ( ; )

    किसी बड़े वाक्य में एक से अधिक वाक्य जोड़ने पर अर्ध विराम का प्रयोग किया जाता है।

    उदाहरण - निरंतर प्रयत्नशील रहो; रुकना कायरता है।

  4. प्रश्नवाचक चिह्न ( ? )

    प्विस्मयः आश्चर्य, शोक, हर्ष आदि भावों को प्रकट करने पर इस्तमाल किया जाता है।

    उदाहरण - वाह! कितना शानदार प्रदर्शन है।

  5. योजक या विभाजक चिह्न ( – )

    योजक या विभाजक चिह्न का उपयोग हम दो शब्दों को जोड़ने के लिए करते हैं।

    उदाहरण - जीवन में सुख-दुख तो चलता ही रहता है।

  6. निर्देशक (डैश) चिह्न ( _ )

    किसी भी सूचना देने वाले वाक्य के बाद निर्देशक चिह्न का इस्तमाल किया जाता है।

    उदाहरण - स्नेहा ने कहा-मैं कल आऊँगी।

  7. उद्धरण चिह्न (“…..”) (‘ ‘)

    १) एकहरे उद्धरण चिह्न - किसी विशेष व्यक्ति, ग्रंथ, उपनाम आदि लिए; जैसे रामचरित मानस’ तुलसीदस द्वारा रचित ग्रंथ है।

    २) दोहरा उद्धरण चिह्न (” “) – किसी के द्वारा कही गई बात को ज्यों-का-त्यों दिखाने के लिए; जैसे - महात्मा गांधी ने कहा, “सत्य ही ईश्वर है।"

  8. विवरण चिह्न (:-)

    निर्देश देने के लिए या किसी विषय का विवरण देने के लिए।

    जैसे - कारक के आठ भेद हैं:

  9. कोष्ठक

    वाक्य के बीच में आए शब्दों या पदों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए।

    जैसे - बाल्मीकि (संस्कृत के महाकवि ) को सभी जानते हैं।

  10. त्रुटिपूरक चिह्न (λ)

    कोई हँसपद-लिखते समय यदि कोई अंश शेष रह जाए तो ,इस चिह्न को लगाकर उसे ऊपर लिख देते है;

    जैसे - बगीचे में λ फूल खिले हैं।

  11. लाघव चिह्न (०)

    किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए।

    जैसे - मेंबर ऑफ पार्लियामेंट - एम०पी०,

विराम चिन्ह Sample Questions for Class 6

Question 1

किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के निचे एक रेखा खीचते है, उसे क्या कहते है?
A. प्रश्नवाचक चिह्र
B. अधोरेखा चिह्र
C. कोष्ठक चिह्र
D. तिर्यक चिह्र

Question 2

"|" इस चिह्र का नाम बताइए?
A. पूर्ण विराम
B. प्रश्नवाचक चिह्र
C. अल्प विराम
D. लाघव चिह्र

Question 3

प्रश्नवाचक चिह्र कौन सा है?
A. !
B. /
C. ?
D. "

Question 4

निम्मलिखित में से निर्देशक चिह्र कौन सा है?
A. ?
B. "
C. -
D. '

Question 5

अल्प विराम चिह्र कौन सा है?
A. :
B. ;
C. ,
D. -